सड़क पार कर रही मासूम को कार ने रौंदा, अस्पताल में मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
गुनगा इलाके में सोमवार दोपहर सड़क पार कर रही आठ साल की मासूम को तेज रफ्तार कार ने रौंदा डाला। गंभीर हालत में उसे अस्प्ताल ले जाया गया, जहां उसकी मौता हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: आनंद नगर विदिशा निवासी परी बाल्मीकि पुत्री बृजेश बाल्मीकि (8) परिवार के साथ कजलीखेड़ा कोलार रोड पर रहती है। सोमवार अपने परिजनों के साथ विदिशा से भोपाल आ रही थी। दोपहर करीब सवा बारह बजे परिजनों ने हर्राखेड़ा स्थित इमला चौकी के पास आटो रुकवाया और उतरकर सड़क की दूसरी तरफ चाय पीने के लिए जाने लगे। दो लोग पहले सड़क पार कर चुके थे, जबकि बच्ची पीछे थी। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी। मामले की जांच की जा रही है।