दूल्हे की गई थी यूपी बारात, इधर सूने घर में चोरों की बारात ने बोल दिया धावा !

mp03.in संवाददाता भोपाल
निशातपुरा इलाके में दुल्हा अपनी बारात लेकर यूपी गया था, इधर उसके सूने घर पर धावा बोलकर बदमाश करीब चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुूरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार निशातपुरा निवासी शाहिद खान दो दिन पहले अपनी बारात लेकर यूपी गया था। जहां से वह गुरुवार सुबह अपनी दुल्हन और बारात के साथ घर लौटा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो पाया कि अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी करीब 70 हजार रुपए समेत करीब चार लाख रुपए का माल गायब था। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, और एफएसएल जांच भी कराई। इसके बावजूद भी पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस का अनुमान है कि रैकी करने के बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात होने से शाहिद और उसके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। संदेह के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।