बेटी के साथ हटल रहीं महिला के गले से बाइक सवार लुटेरे चैन खींच ले गए।

mp03.in संवाददाता भोपाल
रात में खाना खाने के बाद बेटी के साथ टहल रहीं महिला के गले से अज्ञात बाइक सवार बदमाश चेन खींच ले गए। वारदात में महिला को गिरने से चोट आई है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
एएसआई बृजेंद्र निगम ने बताया कि संयोग परिसर त्रिलंगा निवासी जूही शुक्ला पिता उमेश प्रताप शुक्ला (30) बैंगलोर की एक कंपनी में नौकरी करती हैं और गत दिनों अपने घर छुट्टी पर आई हुई है। रविवार रात खाना खाने के बाद वह अपनी मां आशा शुक्ला के साथ टहलने निकली थी। दोनों मां बेटी रात करीब 11 बजे कटी पहाड़ी होते हुए माखनलाल बस स्टाप तक पहुंचे थे और वहां से अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी माखनलाल स्टाप पर कटी पहाड़ी की तरफ से आ रहे बाइक सवार लुटेरों में बाइक पर पीछे बैठे युवक ने आशा के गले से चेन झपट ली। आशा ने चेन पकड़ ली थी और चेन का बड़ा हिस्सा उनके हाथ में रह गया, जबकि छोटा टुकड़ा लुटेरों के हाथ लगा था। इस दौरान चेन बचाने के प्रयास में महिला गिरकर घायल हो गई। लूट के बाद मां बेटी ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे तेजी से बाइक लेकर भाग निकले थे। लूटी गई चेन के टुकड़े की कीमत करीब 12 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की थी, लेकिन लुटेरा का पता नहीं चल सका। अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फु टेज खंगाल रही है।