3 साल से हत्या के फरार आरोपी ने फरियादी को किया अगवा!

mp03.in संवाददाता भोपाल
बीते तीन साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी ने हत्याकांड के फरियादी को अगवा कर लिया। अपहत युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस होने के दावे किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को गिर तार मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।
एसडीओपी बैरसिया केके वर्मा के अनुसार ग्राम सोनकछ निवासी 30 वर्षीय बृजेंद्र बिजौरी मजदूरी करता है। उसके भाई का जमीनी विवाद को लेकर नवंबर 2019 में गांव में रहने वाले शुकला बिजौरी व साथियों ने मर्डर कर दिया था। इस हमले के दौरान बृजेंद्र भी घायल हुआ था। वारदात को कार से कुचलकर अंजाम दिया गया था। हत्या के आरोप में पुलिस ने शुक्ला सहित तीन पर प्रकरण दर्ज किया था। दो लोगों की गिर तारी हो चुकी थी। जबकि शुक्ला हत्याकांड के बाद से ही फरार था। रविवार की शाम को आरोपी शुक्ला संजू व एक अन्य के साथ कार में आया। ग्राम सोनकछ से ही बृजेंद्र का अपहरण एक कार से किया। इसके बाद में बदमाश उसे लेकर विदिशा रोड की ओर फरार हो गए। एक दिन तक परिजन उसकी तलाश करते रहे, तब किसी ने उन्हें बताया कि शुक्ला ने बृजेंद्र का अपहरण कर लिया है। तब बृजेंद्र की मां मछला बाई ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। आरोपियों ने कॉल कर मछला को धमकी भी दी है कि हत्या के मामले मेें राजीनाम नहीं किया तो उनके बेटे बृजेंद्र को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। आरोपी वृद्धा से कोर्ट में अपने फेवर में गवाही कराना चाहते हैं। एसडीओपी का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है। वह विदिशा रोड से होते हुए यूपी बॉर्डर की ओर निकले हैं। पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीछे रवाना की गई है।