शादी समारोह से गुम छह साल की मासूम को डायल 100 ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
शादी समारोह मे जबलपुर से भोपाल पहुंची 6 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते घूम गई गई थी, जिसे डायल-100 सेवा ने ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल के थाना स्टेशन बजरिया के अंतर्गत चाँदबढ़ में कॉलर को एक 06 साल की बच्ची मिली है, जो राह भटक गयी है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही क्र.13 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक 2925 मनीष ठाकरे और पायलेट निकिल कुशवाह द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया व आसपास के क्षेत्र मे परिजनो की तलाश की परिजनों की जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्ची परिजन के सुपुर्द किया। जबलपुर निवासी बच्ची श्रेया एक शादी समारोह मे अपने परिजनों के साथ भोपाल आई थी और खेलते-खेलते राह भटक गयी थी। 
