किशोरी ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की!
mp03.in संवाददाता भोपाल
शाहपुरा स्थित मल्टी में सोमवार को एक नाबालिग किशोरी ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरु कर दी है।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार मल्टी नंबर एक शाहपुरा निवासी शीतल पिथलोदे पुत्री राजेश पिथलोदे (15) बंगलों में सफाई कार्य करती थी। परिवार में उसके पिता और के मां के अलावा पांच अन्य बहने हैं। पिता बेरोजगार है, जोकि फिलहाल शहर के बाहर गया हुआ है। मृतका की मां तथा अन्य तीन बहने भी बंगलों में काम करती हैं। पिता शराब पीने का आदी है, जोकि बच्चों तथा पत्नी से शराब के लिए पैसों की मांग को लेकर विवाद और मारपीट करता था। पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में आए दिन होने वाले विवादों तथा आर्थिक तंगी को लेकर शीतल तनाव में रहती थी। सोमवार को शीतल ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का अनुमान है कि आर्थिक तंगी के चलते शीतल ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर तमाम एंगल पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जहरीला पदार्थ खाने से मौत
गांधी नगर थाना स्थित शांति नगर निवासी सुरेश कुमार पुत्र शंकरलाल (51)ने बीती 4 फरवरी को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में भी मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।