लापता बच्ची की लाश घर में रखी पानी की टंकी से बरामद, मां पर हत्या का संदेह
mp03.in संवाददाता भोपाल
खजूरी इलाके में लापता दूध मूंही बच्ची की लाश कुछ घंटों बाद पुलिस ने घर में रखी पानी की टंकी के अंदर से बरामद की। प्रथृमदृष्टा पुलिस मामले को हत्या मानकर चल रही है, फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
थाना प्रभारी एलडी मिश्रा के अनुसार ग्राम ढहरिया निवासी सचिन मेवाड़ा की बीते साल शादी हुई थी। अगस्त में उसकी पत्नी ने एक बेटी का जन्म दिया था। जिसका नाम किंजल मेवाड़ा था। सचिन गांव में ही अपनी पुष्तैनी जमीन पर खेतीबाड़ी का काम करता है। घर में सचित की मां तथा पिता व भाई रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सचिन की एक माह की मासूम अचानक लापता हो गई। पत्नी से पूछने पर उसने कहा की बच्ची को प्रेत आत्माएं ले गई हैं। परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरु की, इसके बाद पुलिस को सूचित किया। हरकत में आई पुलिस ने कुत्ते या जानवर के उठा ले जाने के संदेह के चलते आसपास के इलाके और खेतों में सर्चिंग शुरू की। आखिर में जब पुलिस ने घर में सर्चिंग की तो कमरे में रखी पानी की टंकी में बच्ची का शव मिल गया। घटना के पूर्व बच्ची को आखीरी बार मां के साथ उन्हीं के कमरे में देखा गया था। जबकि सचिन की मां और अन्य परिजन अपने-अपने कमरों में थे। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि बच्ची को मारा गया है। शक की सुई उसकी मां की ओर है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जल्द पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।