युवक की संदिग्ध मौत, अधिक शराब पीने से दो की जान गई

mp03.in सवाददाता भोपाल
अवधपुरी इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जबकि ऐशबाग और गुनगा में दो युवकों की अधिक शराब पीने से मौत हो गई। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिए हैं और जांच शुरु कर दी गई है।
अवधपुरी पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय प्रेम पुत्र कैदारनाथ प्रायवेट काम करता था। बीते दस दिन पहले अचानक तबीयत बिडऩे के बाद उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया था। निजी अस्पताल में लगातार उसकी हालत खराब होती जा रही थी। जिसके बाद में दो दिन पहले उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी बीती रात मौत हो गई। वहीं ऐशबाग इलाका स्थित बाग फरहत अफजा में रहने वाले पचास वर्षीय सलीम खान की बीती रात अधिक शराब पीने से मौत हो गई। वहीं गुनगा स्थित ग्राम सुकलिया में रहने वाले नन्नूनाथ सपेरा की भी अधिक शराब पीने के कारण बीती रात जान चली गई। पुलिस का कहना है कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए मरचरी भिजवा दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स मिलने के बाद में मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।