दूसरी बार 10 वीं में सप्लीमेंट्री आने पर छात्र ने फांसी लगाई

mp03.in संवाददाता भोपाल
दसवीं की परीक्षा में दूसरी बार सप्लीमेंट्री आने से दुखी छात्र ने गुरूवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी थाना इलाके में एक अन्य युवक ने पत्नी से विवाद के चलते घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार 12 नंबर स्थित मल्टी निवासी 19 वर्षीय आशीष जाटव पिता स्वर्गीय रामरत्न जाटव (19) दसवीं कक्षा का छात्र था। पिछले साल भी वह दसवीं कक्षा में फेल हो चुका था। इस साल दोबारा परीक्षा में बैठा था। परिणाम आने पर उसे एक विषय में सप्लीमेंट्री आई थी। जिसके बाद से ही वह दुखी रहने लगा था। सप्लीमेंट्री के कारण परिजनों ने उसे पढ़ाई करने के लिए समझाते हुए फटकार लगा दी थी। पुलिस का अनुमान है कि पढ़ाई के तनाव में ही उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, इसी थानांतर्गत पीसी नगर निवासी विशाल कोठारी पिता विजय कोठारी (20) ने शुक्रवार शाम को करीब पौने 6 बजे घर में फांसी लगा ली। उसकी पत्नी पास में रहने वाले सास और ससुर के पास चली गई थी। पत्नी के घर से निकलने के पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस का मानना है कि पत्नी से विवाद से दुखी होकर युवक ने खुदकुशी की है।