मथुरा के कथावाचन ने युवती को अगवा की ज्यादती

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
मथुरा के कथा वाचक ने निशातपुरा इलाके की एक युवती को अगवा किया, जिसे शादी का झांसा देकर मथुरा ले गया और ज्यादती की। जब उसने युवती को छोड़ दिया तो मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती निशापुरा थानाक्षेत्र की एक बस्ती में रहती है। इसी इलाके में मूलत: मथुरा निवासी मनाेज पांडे रहता था। जोकि समय-सयम पर कथावाचन के लिए भोपाल आता रहता था। पिछले साल युवती की पहचान उससे हो गई थी, जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। जनवरी के महीने में मनोज युवती को अगवा कर मथुरा ले गया। इस पूरे घटनाक्रम में मनोज के साथी दीपक पांडे व सुमित दांगी ने भी उसका सहयोग किया। मथुरा में साथ में रखने के दौरान उसे युवती के साथ रेप किया। इसके बाद शादी का झांसा देते हुए चुप भी करा दिया। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी जांच भी चल रही थी। पिछले दिनों जब मनोज ने युवती से दूरी बनाते हुए उसे छोड़ दिया तो युवती वापस भोपाल आ गई। कल युवती ने थान पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।