रिजल्ट लेकर घर लौट रही स्कूली छात्रा को रोककर चांटा मारा

mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर स्कूल से रिजल्ट लेकर लौट रही स्कूली छात्रा को मनचले ने रास्ते में रोक कर बाल पकड़े और ताबड़तोड़ चांटे मारे। भीड़ लगने पर आरोपी पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।
पुलिस के भीम नगर निवासी 15 वर्षीय किशोरी एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौंवी की छात्रा है। शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया था। वह दोपहर में स्कूल से रिजल्ट लेकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसे रोककर मोहल्ले में रहने वाले मोनू ने हाथ पकड़ लिया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके बाल पकड़कर गाल पर चांटे मारना शुरु कर दिए। पीडिता के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे देख आरोपी पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां और भाई के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। इधर, ईटखेड़ी के ग्राम गोलखेड़ी निवासी 18 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले लक्ष्मीनारायण प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।