स्पोर्ट्स बाइक सवार ने जीजा-साले को चपेट में लिया, जीजा की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरसिया स्थित नंद गांव मैरिज लॉन के पास शनिवार दोपहर स्पोट्स बाइक सवार ने बाइक सवार जीजा-साले को चपेट में ले लिया। हादसे में घायल जीजा व साले को एंबुलेंस निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां जीजा की मौत हो गई, जबकि साले की हालत गंभीर है। हालांकि हादसे में स्पोर्ट बाइक चालक भी घायल हुआ था, लेकिन वह मौके से भाग निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बीलखोह, नजीराबाद निवासी रामभरोसे अहिरवार (40) मजदूरी करता था। जोकि किसी काम से नंद गांव आया था। जहां बैरसिया निवासी अपने साले करण सिंह से मुलाकात की और दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने साले करण के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। बाइक साला चला रहा था, जबकि रामभरोसे पीछे बैठे हुए थे। दोनों बाइक से मैरिज गार्डन के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों को गंभीर चोट आई थी। रामभरोसे और करण सिंह को एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने रामभरोस को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला आरोपी बाइक सवार स्पोट्र्स बाइक पर था और उसके कान में ईयर फोन लगे हुए थे। पुलिस बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है।