स्पेशल डीजी विजय यादव बनें पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन,मंगलम को अभियोजन की कमान

Share on social media
सोमवार को शासन ने चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापनाएं की
mp03.in संवाददाता भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को चार सीनियर आईपीएस अफसरों को नई पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। आदेश में स्पेशल डीजी व संचालक लोक अभियोजन विजय यादव को पुलिस हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। जबकि स्पेशल डीजी प्रशासन अन्वेष मंगलम को संचालक लोक अभियोजन का जिम्मा सौंपा गया है। एडीजी अनिल कुमार को एडिशनल डीजी को योजना के साथ ही प्रबंधन का दायित्व दिया गया है।वहीं, एडीजी डी.श्रीनिवास राव को एडीजी प्रशासन का दायित्व सौंपा गया है।