दो किलो गांजे के साथ तस्कर पकड़ाया
Share on social media
– दक्षिण भारत के तस्करों से खरीदता था गांजा
mp03.in संवाददाता भोपाल
आनंद नगर इलाके से पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर दो किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर उक्त गांजे की सप्लाई शहर की बस्तियों और पानी की गुमठियों में करता था। आरोपी उक्त गांजे की खैप दक्षिण भारतीय तस्कर से लेता था।
पिपलानी पुलिस के अनुसार आनंद नगर निवासी सुमित अहिरवार को गांजे की तस्करी से जुड़ा हुआ है। उसे बुधवार को आनंद नगर बायपास के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी बाइक (एमपी-04-क्यूजी-4026) में रखे बैग में दो किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ। गांजे की कीमत पुलिस ने साठ हजार रुपए आंकी है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त कर ली है।