मेजर की शिकायत के छह साल बाद महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
mp03.in संवाददाता.भोपाल
जनता के साथ धोखाधड़ी और ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों तथा भूमाफियाओं के खिलाफ जारी मुहिम के तहत परवलिया पुलिस ने सेना के एक मेजर की रिपोर्ट पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीडित मेजर ने इस मामले की शिकायत छह साल पहले पुलिस से की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक थ्री ईएमई सेंटर निवासी अख्तर अली सेना में मेजर हैं। कुछ साल पहले उनकी मुलाकात याकूब से हुई थी, जिसने मेजर को अच्छी लोकेशन में मकान दिलाने का भरोसा दिलाकर उज्जवला मिश्रा, सौरभ मिश्रा, सैयद फराज अहमद और इब्राहिम अली से मिलवाया। इन लोगाें ने मेजर को रातीबढ़ इलाके में ग्राम नीलबड़ में एक जमीन दिखाई थी। सौदा तय होने के बाद उन्होंने जगह बदलकर परवलिया स्थित ग्राम नीलबड़ के एक प्लाट की मेजर के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी। । मेजर ने मकान बनाने के लिए बैंक से 21 लाख रूपए का लोन ले लिया। बिल्डर ने डुप्लेक्स बनाकर देने का वायदा किया था, लेकिन उसने आधा-अधूरा मकान बनाकर छोड़ दिया। अनुबंध के तहत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी नहीं की गई। शर्तें पूरी नहीं करने पर मेजर ने इसकी शिकायत वर्ष 2014 में पुलिस से की थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।