स्कूल छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर दोस्त के घर ले जाकर स्कूली छात्रा से ज्यादती
mp03.in संवाददाता भोपाल
दो महीने पहले मोहल्ले के मंदिर में डीजे लगाने आए युवक से स्कूली छात्रा का सामान्य परिचय था। दो दिन पहले रास्ते में रोककर स्कूल छोड़ने के बहाने से बाइक पर बैठाकर आरोपी युवक स्कूली छात्रा को दोस्त के घर ले गया। जहां उसके साथ जबरिया ज्यादती की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
कटारा हिल्स पुलिस के अनुसार शाहपुरा इलाके में रहने वाली नाबालिग 12 वीं की छात्रा है। उसके घर के पास एक मंदिर है, जहां दो महीने पहले पवन साहू डीजे लगाने आया था। जहां छात्रा की उससे पहचान हो गई। इसके बाद दोनाें में सामान्य बातचीत होने लगी थी। दो दिन पहले छात्रा स्कूल जा रही थी इसी दौरान रास्ते में पवन उसे मिल गया। उसने कहा कि मैं भी स्कूल की तरफ ही जा रहा हूं तुम चाहो तो मैं तु हें स्कूल छोड़ दूंगा। पवन पर भरोसा करते हुए छात्रा उसकी बाइक पर बैठ गई। स्कूल ले जाने के बजाए पवन उसे कटारा हिल्स इलाके में रहने वाले अपने दोस्त के घर ले गया। यहां पर उसने उसने जोर-जबरदस्ती करते हुए छात्रा के साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसने छात्रा को किसी को कुछ भी बताने पर बदनाम करने की धमकी दे दी। एक दिन तो छात्रा चुप रही लेकिन अगले दिन उसने अपने भाई को पूरी बात बता दी। भाई के साथ उसने बागसेवनिया थाने जाकर मामले की शिकायत की। चूंकि छात्रा के साथ कटारा हिल्स थानाक्षेत्र में ज्यादती हुई थी इसलिए इस प्रकरण को कटारा हिल्स थाने भेज दिया गया। शिकायत मिलते ही कटारा हिल्स थाने में पवन साहू के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।