ओएलएक्स पर एड देखकर आया जालसाज टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक ले उड़ा

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोहेफिजा इलाके में ओएलएक्स में एड देखकर बाइक का सौदा करने आया जालसाज टेस्ट ड्राइव का झांसा देकर बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में जालसाज के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बीडीए कॉलोनी निवासी फरदीन खान पुत्र मो अंसार खान (21) गाड़ियों की डिलींग का काम करता है। करीब एक साल पहले उसने ओएलएक्स पर बाइक बेचने का एड दिया था। एड देखने के बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसके पास फोन आया था। 14 मई को उसके पास दोनों नंबरों से फोन आए और गाड़ी देखने की बात कहने लगा। इसके बाद एक जालसाज सुबह नौ बजे बाइक देखने के लिए आया और उसे पसंद करने के बाद टेस्ट ड्राइव मांगने लगा। उसकी बातों में आकर फरदीन ने उसे अपनी बाइक दे दी और चला गया। करीब आधे घंटे बाद जब वह नहीं लौट तो उसकी तलाश शुरू कर दी। इसके बाद भी युवक को उसका पता नहीं चल सका। करीब एक साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।