ब्रांडेड कंपनी बताकर थमाया दूसरा जनरेटर, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ थाना क्षेत्र में व्यापारी को ब्रांडेड कंपनी के नाम से अन्य जनरेटर थमाने वाले जालसाज पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जालसाज ने खुद को आइशर कंपनी का मैनेजर बताया था और इलेक्ट्रिकल्स दुकान संचालक को एसेंबल डीजल जनरेटर (डीजी सेट) बेच दिया। दिसंबर 2019 में जस्ट डायल के जरिए मिले मोबाइल नंबर से व्यापारी ने जालसाज से संपर्क किया था। व्यापारी ने ये डीजी सेट एक बैंक को किराए पर देने के लिए 2.15 लाख रुपए में खरीदा था। तकनीकी खामी आने पर व्यापारी ने कंपनी से शिकायत की तो पता चला कि उक्त जनरेटर आइशर कंपनी का नहीं है। प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक आदंन ने बताया कि इलेक्ट्रिकल्स दुकान का संचालन करने वाले सच्चिदानंद चौहान की नीलबड़ में दुकान है। उन्हें एक बैंक को किराए पर देने के लिए डीजल जनरेटर सेट खरीदना था। इसके लिए उन्होंने दिसंबर 2019 में जस्ट डायल पर ऐसे डीलर का नंबर तलाश किया। इस आधार पर उनकी भोजराज शिल्पी से बात हुई। भोजराज ने खुद को आइशर कंपनी का मैनेजर बताते हुए एक डीजी सेट का सौदा 2.15 लाख रुपए में कर लिया। विश्वास में आकर सच्चिदानंद ने डीजी सेट खरीद तो लिया, लेकिन कुछ समय बाद ही डीजी सेट में खराबी आने लगी। उन्होंने कंपनी से शिकायत की थी। कंपनी ने अपना प्रतिनिधि पहुंचाकर जनरेटर दिखवाया तो प्रतिनिधि ने साफ तौर पर कह दिया कि डीजी सेट आइशर कंपनी का नहीं है। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी की अयोध्या नगर क्षेत्र में एक दुकान है। वह एसेंबल डीजी सेट नया बताकर बेच देता था।