स्कूटर सवार दादी-पौते को कार ने मारी टक्कर, दादी की मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ थाना इलाके में स्कूटर सवार दादी-पौते को तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया। हादसे में दादी की मौत हो गई। जबकि पौते की हालत नाजूक बनी हुई है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि शांति बाई पति स्वर्गीय बालमुकुंद (78) जय प्रकाश अस्पताल कैंपस में रहती थी। शुक्रवार शाम वह अपने पोते के साथ स्कूटर से रिश्ेतदारी में जा रही थी। दादी और पोता स्कूटर से नीलबड़ तक पहुंच गए थे। भारत पेट्रोल पंप से कु छ दूरी पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज र तार कार ने उनकी स्कूटर को सामने से जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे में शांति बाई की मौत हो गई, जबकि उनके पोते की हालत नाजुक बनी है।