छात्रा को सरेराह अश्लील कमेंट्स, विरोध करने पर धमकाया
mp03.in संवाददाता भोपाल
जहांगीराबाद थाना इलाके में एक कॉलेज छात्रा को सरेराह मोहल्ले के तीन युवकों ने रास्ता रोक अश्लील कमेंट कर छेड़छाड़ की। आपत्ति करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बापू कालोनी निवासी 20 वर्षीय पीडि़ता कॉलेज में पढ़ती है। उसके मोहल्ले में आरोपी रितिक,बंटी और अमित रहते हैं। लडक़ी कल शाम को किसी काम से सहेली के घर गई थी। जहां से लौटते समय पीडि़ता को देखकर रितिक ने अश्लील कमेंट्स किया। उसके साथ में बंटी और अमित भी थे। आरोपियों ने पीछा कर लडक़ी का रास्ता रोक लिया। पीडि़ता ने विरोध किया तो बदमाशों ने लडक़ी व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। फरियादिया ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।