स्कूल वैन ने पहली क्लास के बच्चे को रौंदा, अस्पताल में मौत

– सड़क पार करते समय हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
mp03.in संवाददाता भोपाल
छोला मंदिर इलाके में शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार निजी स्कूल की वैन ने पैदल सड़क पार कर रहे पहली कक्षा के बच्चे को रौंद दिया। बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।
एसआई एपी यादव ने बताया कि भानपुर निवासी समर्थ सेन पुत्र प्रदीप सेन (7) मालीखेड़ी स्थित शासकीय स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। पिता प्रदीप एक कटिंग दुकान पर काम करते हैं। उनके दो अन्य बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लंच हुआ तो सभी बच्चे स्कूल के बाहर निकले। इसी बीच समर्थ सड़क पार करने लगा, तभी इमलिया की तरफ से आ रही स्कूल वैन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद समर्थ को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोपहर करीब तीन बजे उसने दम तोड़ दिया। टक्कर मारने वाली वैन इमलिया स्थित एक को-एड स्कू ल की थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी चालक फिलहाल फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।