सस्ते मोबाइल के लालच में स्कूली छात्र ने गंवाए 16 हजार

mp03.in संवाददाता भोपाल
अशोका गार्डन इलाके में सस्ते मोबाइल के लालच में एक स्कूली छात्र के साथ 16 हजार रूपए की ठगी हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार महामाई का बाग निवासी मोहसिन अंसारी पिता तौफीक अंसारी (18)स्कूल में पढ़ाई करता है। सेमरा निवासी सौरभ चौधरी से उसका परिचित था। एक सितंबर को उसके घर आकर सौरभ ने झांसा दिया कि वन प्लस कंपनी का एक महंगा मोबाइल उसने 16000 रूपए में मिल सकता है। झांसे में आए मोहसिन अपने पिता को लेकर उसके घर पहुंचा। जहां जालसाज ने मोबाइल दिखाया तथा डिब्बा घर में रखा होना बताया। आरोपी ने मोहसिन से 16 हजार रूपए लिए और डिब्बा घर लेकर आने का कहकर मोबाइल लेकर चला गया। इसके बाद आरोपी एक गली में गया और फरार हो गया। चार दिन तक न उसने मोबाइल लौटाया और न ही रकम को वापस की। पिता के साथ में थाने पहुंचकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।