छात्रा से स्कूली दोस्तों ने की छेड़छाड

mp03.in संवाददाता भोपाल
स्कूल में साथ में पढ़ने वाले दो छात्राें ने छात्रज्ञ के साथ छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाल अपचारियों के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने का का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय किशोरी निशातपुरा के एक स्कूल में कक्षा बारहवीं की छात्रा है। गुरूवार दोपहर वह एक कागज पर प्रिंसिपल से साइन कराने के लिए स्कूल की तीसरी मंजिल स्थिल प्रिंसिपल के रूम में जा रही थी, इसी दौरान सीढिय़ों पर उसे दो छात्र मिल गए। इनमें से एक सहपाठी ने बुरी नीयत से छात्रा के हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने विरोध किया दूसरे छात्र ने भी अश्लील फब्तियां कसना शुरू कर दीं। इसी दौरान स्कूल का स्टाफ वहां पर आ गया। जिसके कारण छात्र मौके से भाग निकले। छात्रा ने शाम को थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बालअपचारियों के खिलाफ छेडख़ानी व धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।