सौतन के भाई ने होटल में नशीला पदार्थ पीलाकर किया रेप
mp03.in संवाददाता भोपाल
पति का पहली पत्नी से तलाक के मामले में सेटलमेंट के लिए बुलाकर होटल में नशीली कोल्डड्रिक पीलाने के बाद सोतन के भाई ने पीडिता के साथ ज्यादती की। होश आने के बाद पीडिता ने जब पुलिस को शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकियां दी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एमपी नगर पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय महिला के पति का पहली पत्नी से तलाक का मामला चल रहा है। मामला लगभग सैटलमेंट की स्टेज पर है और अब हर्जाने को लेकर बातचीत रही है। पहली पत्नी की ताऊ का लड़का पुनीत इस मामले में पूर्व से ही मधस्यता कर रहा था। वहीं दोनो पक्षों से बातचीत करता था। लंबे समय से चल रही कार्रवाई के चलते महिला की भी पुनीत से बातचीत होने लगी थी। हर्जाने व अन्य बिंदुओं पर बात करने के लिए पुनीत ने एक सितंबर की रात साढ़ें नौ बजे महिला को एमपी नगर के होलट आर्य पैलेस में बुलाया था। पुनीत ने यहां पर पहले से ही एक रूम बुक कर रखा था। पुनीत ने बातचीत के दौरान ही महिला को नशीला पदार्थ वाला कोल्ड ड्रिंक्स पिला दिया। इसके बाद पुनीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला को जब होश आया तो उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। अगले दिन 2 सितंबर को महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने पुनीत मालवीय के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसे गिर तार कर लिया है। उसके खिलाफ अजा-जजा की धाराएं भी लगाई गई हैं।