आरटीओ एजेंट ने विवाहिता को झांसे में लेकर ज्यादती की
mp03.in संवाददाता भोपाल
लाइसेंस बनवाकर दोस्ती करने के बाद प्रेम जाल में फंसाकर आरटीओ एजेंट ने एक विवाहिता के साथ ज्यादती की। पीडिता को गर्भवती करने के बाद आरटीओ एजेंट ने शादी से इंकार कर दिया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ज्यादती की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती की शादी करीब 6 साल पहले मिसरोद इलाके में हुई थी। युवती एमपी नगर स्थित निजी कंपनी में बतौर टेलीकॉलर का काम करती है। 2016 में युवती को ड्रायविंग लायसेंस बनवाना था। उसके एक परिचित ने लायसेंस बनवाने के लिए इंद्रपुरी निवासी आरटीओ एजेंट हर्षित सोनी का मोबाइल नंबर दिया था। एजेंट हर्षिल से संपर्क कर युवती ने लाइसेंस बनवा लिया। इसके बाद दोनों के बीच रोजना बातचीत शुरू हो गई। आरटीओ एजेंट ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। 8 मार्च 2016 को आरोपी ने घुमाने के बहाने उसे अशोका गार्डन इलाके में स्थित परिचित के घर ले गया। जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद कई बार आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। 2018 में आरोपी ने युवती के साथ में खुद के घर पर भी ज्यादती की। बीते दिनों युवती के महिला प्रेग्नेंट हो गई। आरोपी ने उसे मिलने बुलाया, जहां मारपीट कर जबरन उसके मुह में गर्भपात की तीन गोलियां ठूंस दीं। गर्भपात होने के बाद आरोपी ने पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया। ऐसे में पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।