होजरी कारोबारी के सिर पर रॉड मारकर पौने तीन लाख की लूट !

mp03.in संवाददाता भोपाल
सोमवार रात दो अज्ञात बदमाश एक हाेजरी कारोबारी को सिर पर रॉड मारकर पोने तीन लाख रूपए लूट ले गए। वारदात के बाद आरोपी घायल कारोबारी की एक्टिवा भी लूट ले गए। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजूक बनीं हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि किशोर वाधवानी (60) मकान नंबर-21 रिज रोड पर रहते हैं। उनकी मारवाड़ी में होजरी की शॉप है। वह होजरी और अंडर गारमेंट्स के थोक विक्रेता है। किशोर वाधवानी ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद वह काउंटर में रखी 2 लाख 76 हजार रुपए की नकदी एक्टिवा में रखकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। वह रिज रोड पर घर से करीब 25 मीटर पहले तक पहुंच गए थे। इसी बीच पीछे से एक अन्य एक्टिवा पर आए दो लुटेरों ने उनके सिर चलती गाड़ी पर लोहे की छड़ मार दी। जिससे व्यापारी के गिरते ही एक आरोपी उनकी एक्टिवा लेकर फरार हो गया। इसी बीच लोगों ने व्यापारी को सड़क पर पड़ा देख परिजनों से कॉल पर बात कराई। उन्हें तत्काल चिरायु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उन्हें सिर में 7 टांके आए हैं, जबकि गिरने के कारण हाथ पैर बुरी तरह से छिल गए हैं। इस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
– एक किलोमीटर दूर मिली एक्टिवा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शाहजहांनाबाद पुलिस पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को एक किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में किशोर वाधवानी का स्कूटर खड़ा मिल गया। हालांकि लुटेरे उसमें रखी नकदी को निकालकर ले गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।