मैजिक शौ देखने के बाद घर लौटकर स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
पिपलानी इलाके में आठवीं की छात्रा रविवार को परिजनों और पड़ोसियों के साथ में मैजिक शो देखकर लौटी और खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
एसआई विजय सिंह ने बताया कि अंशू प्रजापति पुत्री अवधेश प्रजापति (15) निवासी पूर्वांचल फेस-2 पिपलानी निजी स्कूल से आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। उसके परिवार में मां-पिता के आलावा एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। पिता मिलेट्री से रिटायर्ड हैं। मां गृहणी हैं, जबकि बड़ी बहन और छोटा भाई पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार दोपहर को बहन और भाई सहित पड़ोसियों के साथ में एक जादूगर का शो देखने गई थी। शाम के समय घर लौटी थी। यहां हस्ती मुस्कुराती लौटी, कुछ देर मां के पास बैठने के बाद में कमरे में चली गई। यहां उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर फंखे पर बांधा। बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक बाहर नहीं निकली तब परिजनों ने उसे आवाजें दी। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ा गया। इसके बाद में शव को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।