अनुबंघ दूसरी जमीन का रजिस्ट्री दूसरी करवा दी, बेचने वालों पर एफआईआर

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ थाने के चंदनपुरा गांव में स्थित एक निजी संस्थान को जमीन बेचने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने जमीन बेचने के 13 साल बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि उक्त जमीन संंबंधी प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है।
रातीबड़ पुलिस के अनुसार अरेरा कालोनी निवासी हरिमोहन गुप्त का चंदनपुरा में जागरण लेकसिटी युनिवर्सिटी के नाम से संस्थान है। उक्त संस्थान के लिए वर्ष 2008 में उन्होंने माया ललवानी और नितिन ललवानी के नाम से जमीन खरीदी थी। फरियादी का आरोप है कि आरोपियों ने जमीन के जिस भाग को बेचने का अनुबंध किया था, उस अनुबंध से अलग कुछ जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम कराई है। मामला 13 साल पुराना है। पुलिस ने लंजी बांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर फरियादी और आरोपी के मध्य एक मामला अदालत में भी विचाराधीन है।