जिलाबदर के बाद भी शहर में घुमते मिले तीन बदमाशों पर रासुका

भोपाल पुलिस की बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्यवाई जारी
mp03.in संवाददाता भोपाल
जिला बदर के बावजूद इलाके में घुमते मिलने पर राजधानी पुलिस ने तीन बदमाशाें के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार बीते दिनों कलेक्टर भोपाल ने निरंतर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आदतन बदमाशों को भोपाल समेत 200 किमी में आने वाले पांच जिलों से बेदखल किया था। इन्हीं सूची में शामिल तीन ज़िलाबदर बदमाशों के भोपाल में हाेने की सूचना के बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद हनुमानगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र से घूमते मिले जिला बदर बदमाश पप्पू चौरे ,पीपलानी पुलिस ने अनिकेत और तलैया पुलिस ने पप्पू उर्फ़ माजिद को गिरफ्तार किया। जिला बदर का उल्लंघन करने पर तीनों ही बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने की रासूका की कार्यवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।