शादी का झांसा देकर रेप किया, जेल से छूटने के बाद समझौते के लिए होटल में फिर पीड़िता से रेप

mp03.in संवाददाता भोपाल
ग्वालियर में शादी का झांसा देकर युवती से रेप किया, जेल से छूटने के बाद समझौते के बहाने भोपाल स्थित होटल में पहुंकर पीड़िता के साथ दोबारा रेप कर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एमपी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवती मूलत: ग्वालियर जिले की रहने वाली है। एक साल पहले ग्वालियर में ही आयोजित एक बर्थ डे पार्टी में उसकी मुलाकात एक नरेन्द्र पांडे से हुई थी। दोनों के बीच जल्द ही प्रेम-प्रसंग हो गया। इसी दौरान नरेन्द्र ने ग्वालियर में ही युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में दोनों भोपाल आ गए तथा यहां पर निशातपुरा इलाके में साथ में रहने लगे। यहां पर केवल मांग भरकर उसने युवती से शादी कर ली। कई दिनों तक शारीरिक शोषण करने के बाद नरेन्द्र युवती को छोड़कर भाग गया। युवती ने उसके खिलाफ रेप का केस ग्वालियर में दर्ज कराया था। इसी केस में अब कोर्ट में चालान पेश होने जा रहा है। गत अक्टूबर को युवती एमपी नगर के एक होटल में रुकी हुई थी। इसी दौरान नरेन्द्र ने फोन कर कहा कि वह राजीनामा के लिए बात करने आ रहा है। होटल में पहुंचने के बाद उसने फिर से युवती के साथ रेप किया तथा मौके से भाग निकला। युवती कल थाने पहुंची तथा उसने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी नरेन्द्र की तलाश शुरू कर दी है।