राजगढ़ पुलिस ने दो तस्करों से बरामद किया 22 लाख 72 हजार रूपए का गांजा बरामद
Share on social media
– 1.5 क्विंटल गांजा सहित इटियोस वाहन जप्त दो आरोपी गिरफतार
mp03.in संवाददाता भोपाल /राजगढ़
राजगढ़ जिले की थाना मलावर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को गिरफतार किया जाकर उनसे 22 लाख 72 हजार रुपए का अवैध मादक पदार्थ गांजा व एक चार पहिया वाहन जप्त किया गया।
राजगढ़ पुलिस के अनुसार एडीजी उपेंद्र जैन एवं डीआईजी संजय तिवारी के मार्गदर्शन में एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान एडिशनल एसपी एस आर दंडोतिया के निर्देशन एवं एसडीओपी भारतेन्दु शर्मा के नेतृत्व में थाना मलावर की पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक टोयोटा कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा भोपाल तरफ से ब्यावरा होते हुए राजस्थान अजमेर तरफ जाने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम को पगारी बंगला तिराहे पर घेराबंदी हेतु मुस्तैद किया। जहां थोडी ही देर में गुजरी ग्रे रंग की टोयोटा कंपनी की इटियोस कार क्र आरजे 27सीडी 5290 को रोका गया। जिसमें सवार अजमेर निवासी बशीर मोहम्मद पिता नबी मोहम्मद और धोलपुर निवासी रवि पिता फूल सिंह परमार मौजूद थे। वाहन को चेक करने पर पीछे की सीट पर व डीक्की में से कुल 06 प्लास्टिक के बोरे मिले। जिसमें 151.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा था। आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा हैदराबाद से अजमेर ले जाया जा रहा था। गरंजे कीमत करीब 22,72,000 रूपए बताई। साथ ही आरोपिपयों की कार भी जब्त कर ली गए। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबदध कर विवेचना में लिया गया।
इसनकी भूमिका सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मलावर उप निरीक्षक राजपाल सिंह , सउनि आशाराम भल्लावी, प्रधान आरक्षक मनोहर शर्मा, प्रधान आरक्षक कैलाश् यादव, आरक्षक मुकेश पवैया, आरक्षक, शिवराज, आरक्षक विशाल, आरक्षक सुनील, आरक्षक 931 सुनील, आरक्षक 933 सुनील एवं आरक्षक लोकेश सिलावट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है