प्रॉपर्टी डिलर और जालसाज महिला ने पुलिसकर्मी की पत्नी से की जालसाजी

Share on social media
– आरोपियों ने मिलीभगत कर सीलिंग की जमीन का डेढ़ लाख रूपए में किया सौदा
– पुलिसकर्मी की पत्नी को निजी भूमि की रजिस्ट्री कराकर सीलिंग की जमीन का दिया कब्जा
mp03.in संवाददाता भोपाल
जालसाज प्रापर्टी डिलर ने महिला के साथ मिलकर पुलिसकर्मी की पत्नी से डेढ़ लाख रूपए लेकर निजी भूमि की रजिस्ट्री देकर सीलिंग की जमीन का कब्जा दे दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार चंदन बाई की व्यंजन ढाबे के पास भोपाल मेमोरियल अस्पताल के पास जमीन है। पिछले कुछ सालों में उनके जमीन का बड़ा हिस्सा सीलिंग में आ गया। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। करीब सात साल पहले लालघाटी निवासी पुलिसकर्मी की पत्नी ताराबाई उपनारे (53) ने के साथ उक्त जमीन का सौदा किया था। यह सौदा चंदन बाई ने प्रॉपर्टी डीलर गोपाल जाट के साथ मिलकर किया था। इस सौदे के समय अनुबंध कर चंदन बाई से डेढ़ लाख रुपए ले लिए गए। बाद में चंदन बाई ने अपनी निजी भूमि की रजिस्ट्री ताराबाई उपनारे के नाम पर करा दी। रजिस्ट्री के बाद जब प्लॉट पर कब्जा देने की बात आई तो चंदन बाई और गोपाल जाट ने जालसाजी करते हुए सीलिंग वाली जमीन के प्लॉट का कब्जा दे दिया। कब्जा मिलने के बाद जब ताराबाई ने प्लॉट पर मकान बनाना शुरू किया तो राजस्व विभाग व नगर निगम की टीम ने आकर उसे निर्माण कार्य से रोक दिया तथा जो निर्माण कार्य किया गया था उसे भी गिरा दिया गया। इस टीम के आने के ताराबाई को पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है। उन्होंने चंदन बाई और गोपाल जाट से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने टालमटोली शुरू कर दी। कई महीनों बाद भी जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने जांच के बाद गोपाल जाट और चंदन बाई के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।