राजधानी के जोन टू में दो थानों व पुलिस चौकी में नए प्रभारियों के पदस्थापनाएं

Share on social media
निरीक्षक निलेश अवस्थी को मिली अयोध्या नगर थाने की कमान
mp03.in संवाददाता भोपाल
शुक्रवार को राजधानी के जोन टू स्थित दो थानों और एक चौकी में नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। जोन टू डीसीपी श्रद्धा तिवारी द्वारा जारी आदेश के तहत निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान को अवधपुरी थाना प्रभारी बनाया गया। जबकि जोन टू डीसीपी कार्यालय में पदस्थ निरिक्षक निलेश अवस्थी को अयोध्या थाना प्रभारी बनाया गया। जबकि अवधपुरी थाना प्रभारी एसआई विजय त्रिपाठी को आनंद नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं, अयोध्या नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा को डीसीपी जोन 2 का रीडर बनाया गया है।