कार में सीक्रेट चेंबर में छुपाकर गांजा तस्करी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे !

mp03.in संवाददाता भोपाल
कार में सीक्रेट चैम्बर बनाकर उसमें पौने दो क्विंटल गांजा ले जा रहे तस्करों को पिपलानी पुलिस ने दबोच लिया है। गांजे की कीमत करीब 17 लाख रुपए होना बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सीएसपी गोविंदपुरा अंकित जायसवाल के अनुसार कुछ समय पहले गांजा तस्करों को पकड़ा था, और उसके बाद से मुहिम में टीम लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि लाल रंग की कार में बने सीके्रट चैम्बर में रखकर गांजे की बड़ी खेप आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और तलाशी लेने पर कार में बने चैम्बर से करीब पौने दो क्विंटल गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए होना बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम लखन लाल पटेल और रामबाबू मेवाड़ा बताया। दोनों आरोपी सीहोर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कार से अद्रांप्रदेश से गांजा लेकर भोपाल आते थे, और लोगों को सप्लाई किया करते थे। आरोपियों में शामिल एक बदमाश को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। साथ ही दोनों के खिलाफ कई गंभीर मामले सीहोर जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इससे पहले पुलिस एक्टिवा में गाजा लेकर जा रहे संदीप कुशवाहा और दिनेश कुशवाहा को एक्टिवा से गांजा लेकर जाते हुए पकड़ा था, और उनके पास से पांच किलो गांजा मिला था। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों ने इन तस्करों से गांजा खरीदा था, और उनके पकड़े जाने पर ही यह बदमाश पकड़े गए हैं।