प्रेमिका से अवैध संबंधों के संदेह में 8 महीने पहले दोस्त की हत्या कर घर में ही दफनाया, पुलिस ने बरामद की लाश!

mp03.in संवाददाता भोपाल
हबीबगंज इलाके में बदमाश के घर की खुदाई कर पुलिस ने 8 महीने पूर्व दफन की दोस्त की लाश बरामद की है। आरोपी ने घर में लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका से अवैध संबंधों के चलते दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद उसे घर में ही दफना दिया था। पुलिस ने बदमाश और उसकी प्रेमिका के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार टीटीनगर निवासी शिवदत्त भालेराव उर्फ शिवा पुताई का काम करता था। जोकि अक्टूबर 2021 से लापता था। परिजनों की रिपोर्ट पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। सोमवार रात 11 नंबर मल्टी निवासी गुमशुदा शिवा के बदमाश दोस्त बबलू उर्फ शमशेर का पड़ोस में रहने वाली महिला से विवाद हो गया। नशे में धुत बबलू ने विवाद के दौरान शिवा की हत्या करना और उसे घर में गाडना बता दिया। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी हबीबगंज पुलिस को दे दी। पुलिस मामले की तस्दीक करने बबलू के घर पहुंची। जहां उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने शिवा की हत्या करना कबूला। बबलू की निशानदेही पर घर की खुदाई कराने पर शिवा का नरकंकाल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी बब्लू और उसकी सहयोगी प्रेमिका के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शराब पिलाने के बुलाया और कर दी हत्या
थाना प्रभारी बीएल प्रजापति के अनुसार मृतक शिवा का बब्लू की गहरी दोस्ती थी, दोनाें अक्सर घर पर ही शराब पीते थे। ऐसे में शिवा का रोजाना ही बबलू के घर आना-जाना था। बबलू एक महिला को अपने साथ लिव-इन में रखा हुआ था। जोकि अपने पति और बच्चे को छोड़कर उसके साथ रहती थी। बबलू को संदेह था कि शिवा उसकी प्रेमिका पर गंदी नजर रखता है। जिसके प्रेमिका के साथ अवैध संबंध हैं।
अक्टूबर 2021 में बब्लू और शिवा ने साथ बैठकर शराब पी थी। उस समय महिला भी दोनों के साथ मौजूद थी। इस दौरान आरोपी युवक ने मौका पाकर शिवा के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं चाकू से गला और शरीर अलग-अलग कर घर में कब्र बनाकर उसे दफन कर दिया।