होमगार्ड जवान से पीड़ित युवती चढ़ी टॉवर पर, पुलिस ने उतारा
mp03.in संवाददाता भोपाल
शुक्रवार दोपहर पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित मोबाइल टॉवर पर आत्महत्या की नीयत से एक युवती चढ़ गई।युवती को टॉवर पर चढ़ता देख, मुख्यमार्ग पर वाहनाें और लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, नगरनिगम का अमला भी सूचना पर मौके पर आ गया। बमुशिकल करीब एक घंटे की मश्क्कत के बाद युवती को टॉवर से नीचे उतरा जा सका।
जानकारी के अनुसार दोपहर सुनीता थापा नामक युवती पॉलिटेक्निक चौराहे पर महिला टावर पर चढ़ गई। जिसके साथ 5 अक्टूबर को आकाश चौबे ने छेड़छाड़ की थी। युवती ने कोहेफिजा थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने बताया कि आकाश होमगार्ड में जवान है,जहां वह किसी अफसर की गाड़ी चलाता है। इसी कारण से पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पीड़िता कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही निचे उतरी।द