केबीसी के नाम पर दोस्त के पिता को 4 लाख 70 हजार का चूना लगाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

mp03.in संवाददाता भोपाल
कौन बनेगा करोड़पति में भेजने के नाम पर दोस्त के पिता को 4.70 लाख रुपए की चपत लगाने वाले पैरामेडिकल छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
श्यामला हिल्स थाना प्रभारी तरूण भाटी के अनुसार रामसजीवन खटीक का थाने के सामने सांची का पार्लर है। रामसजीवन खटीक और उनके बेटे इंद्रपाल खटीक को कौन बनेगा करोड़पति में जाने को बहुत शौक था। इंदप्राल का दोस्त अनमोल एक निजी कॉलेज में पैरामेडिकल कॉलेज का छात्र है। अनमोल व्यास ने पिता-पुत्र को कहा कि वह उन्हे केबीसी में जाने की व्यवस्था करा देगा। आरोपी ने दोस्त और उसके पिता को एक ई-मेल आई डी देकर कहा कि इस पर अपनी पूरी डिटेल भेजें। उसकी बातों में आकर दोस्त के पिता ने ई-मेल आईडी पर अपनी पूरी डिटेल भेज दी। सवाल-जवाब पूछने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर केबीस में पहुंचाने का झांसा देकर करीब 4.70 लाख अलग-अलग बैंक खातों में भी जमा करा दिए थे। पुलिस ने जब पूरे बैंक खातों की डिटेल का पता किया तो सामने आया कि अनमोल व्यास ने ही अपने दोस्तों के बैंक खातों में पैसा जमा कराए थे। इस दौरान आरोपी युवक अपने दोस्त और उसके पिता को गुमराह करता रहा कि वह थाने में शिकायत ना करें और ऐसा करने पर उसका मजाक बनेगा। इतना ही नहीं मौका पाकर आरोपी युवक ने पिता-पुत्र के मोबाइल से पूरा डाटा तक डिलीट कर दिया था। हालांकि पुलिस के पास पहले ही पूरा डाटा पेन ड्राइव में मौजूद था। पूरी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस अनमोल तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।