शादी समारोह में आए 9 लोगाें को पुलिस ने जुंआ खेलते पकड़ा, 90 हजार बरामद

पानी की टंकी के नीचे जामई थी फड़
mp03.in संवाददाता भोपाल
ऐशबाग में इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों ने जुएं की फड़ लगा ली।सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर 9 जुआरियों को रंगे हाथों दबोच लिया। जुआरियाें से 90 हजार से अधिक की नकदी व ताशपत्ते बरामद हुए हैैं। कुछ आरोपी टीलाजमालपुरा और कुछ बजरिया के भी हैं।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि जवाहर कॉलोनी में सरकारी पानी की टंकी परिसर में बने कमरे में कुछ लोग एकत्रित हैं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी, जहां असलम, मशरूर, शफीक, शहंशाह, आरिफ, सिराज, मोहन, रहीम व नवाब जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को पकडक़र तलाशी ली तो जुए की फड़ से 90 हजार 200 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। सभी आरोपी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।इधर, जहांगीराबाद पुलिस ने जेल रोड में जुआ खेलते डीलाराम , मुकेश, सतीष, भवानीश शंकर और नफीस को पुलिस ने धर दबोचा। जुआरियों के पास से 12 सौ रुपए और ताशपत्ते बरामद हुए हैं।