20 महीनों से फरार 8 हजार के ईनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

mp03.in संवाददाता भोपाल
बीस महीने से गांजा तस्कारी सहित कई मामलों में फरार आठ हजार रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बैरगढ़ स्थित उसके टपरे की छत से टाट के बीच छिपाकर रखी गई 1.150 किलो चरस बरामद की है। जिसकी कीमत करीब एक कारोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम भ्रमण पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की बिरमा कंजर उर्फ बिरमा संकत 28 वर्ष निवासी तिलक मार्केट इतवारा खड़ा है। आरोपी कई मामलों में फरार चल रहा है। क्राइम ब्रांच में दर्ज एक एनडीपीएस के मामले में भी आरोपी फरार है। सूचना के आधार पर टीम ने साधू वासवानी कॉलेज के सामने पहुंचकर बिरमा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बीस महीने से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य कई प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल तीन मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। आगे की पूछताछ में उसने बताया कि एक साल पहलेे वह दो किलो से अधिक चरस उड़ीसा से लाया था। जिसमें से एक किलो चरस उसने माया कुचबंदिया और सोनू लोधी को बेची थी। दोनों को क्राइम ब्रांच पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बची एक किलो से अधिक चरस उसने बेहटा गांव बैरागढ़ में स्थित पांच दिन पहले लिए किराए के पटरे की छत पर छिपा रखी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने उसके टपरे की छत से टाट के बोरों के बीच छिपाकर रखी 1.150 किलोग्राम चरस को बरामद किया। आरोपी से फरारी के दौरान की गई अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।