पुलिस प्रशासन ने ईरानी डेरे से 12 हजार स्क्वायर फूड अवैध कब्जा खाली कराया !

Share on social media
–
ईरानियों के अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन की टीम बड़ी कार्रवाई

mp03.in संवाददाता भोपाल
भोपाल में ईरानियों के अवैध कब्जे पर शनिवार को पुलिस ने जिला प्रशासन की टीम बड़ी कार्रवाई की। भारी बल के बीच प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर अवैध रूप से काबिज करीब 40 दुकानों को नेस्तानाबूत कर दिया।
जानकारी केअनुसार कार्रवाई के मद्देनजर शनिवार सुबह से ही पुलिस की टीम ने चारों तरफ से सुबह से ही घेराबंदी कर ली है।
मौके पर ईरानियों द्वारा 12 हजार वर्गफीट पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करते हुए 40 दुकानों को जमींदौज कर दया। ईरानियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मालूम हो कि सप्ताह भर पहले कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर ईरानियों ने हमला किया था। करीब 40 राउंड फायरिंग कर पुलिस पार्टी पर हमला किया था। वहीं कार्रवाई के दौरान विरोध को देखते हुए पुख्काता सुरक्षा व्यवस्था लागू की हुई थी।