चाची की फर्जी वसीयतनामा तैयार कर बेच दिया प्लॉट!

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित ई-7, अरेरा कॉलोनी की लाला लाजपत राय कॉलोनी में प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी और को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद हबीबगंज पुलिस ने भतीजे के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार अरेरा कालोनी निवासी तारा विनायक का 4935 वर्गफीट प्लाट था। उन्होंने इसे मणीकौर भल्ला को वर्ष 2000 में बेचा था। फिलहाल इस प्लॉट का मुख्तारआम उन्होंने जेपी जौहर को दे रखा है। वर्ष 2007 में तारा का निधन हो गया। भतीजे पर आरोप है कि वर्ष 2015 में उसने चाची तारा का फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाया। इसके बाद उक्त प्लॉट गौरव सिंह और नितेश साहू को बेच दिया। इसका पता जब जौहर को चला तो उन्होंने हबीबगंज पुलिस से इसकी शिकायत की।