कार की छत पर चैंबर बनाकर गांजे की तस्करी करते पिपरिया का तस्कर गिरफ्तार

Share on social media
– कार के ऊपर बना रखा था चेम्बर
mp03.in संवाददाता भोपाल
पिपरिया इलाके से पुलिस ने पिपरिया के एक कुख्यात तस्कर को दस किलो दो सौ ग्राम गांजे के साथ धर दबोचा है। आरोपी तस्कर
कुछ दिनों पहले विदिशा में एक क्विंटल गांजे के साथ पकड़े गए आरोपियों में शामिल था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है।
थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजे की खेप लेकर आए हैं और उसे छोटी दुकानों पर बेचने की बात कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस की दो टीमों को मौके पर भेजा गया था। पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर लेबर कॉलोनी में एक कार को पकड़ा। कार में दो युवक सवार थे। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम विकास कैथवास और दूसरे ने जुबेर खान बताया। जुबेर भोपाल का रहने वाला है और विकास कैथवास होशंगाबाद जिले के पिपरिया का रहने वाला है। कार की तलाशी लेने पर कहीं कुछ नहीं मिला। तभी पुलिस की टीम कार के छत पर पड़ी, कुछ संदिग्ध लगने पर जब और तलाशी ली गई तो कार के छत में चेम्बर बनाकर उसमें गांजे के पैकैट रखे हुए मिले। पुलिस ने कार से दस किलोग्राम दो सौ ग्राम गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। टीआई ने बताया कि विकास कैथवास बड़ा तस्कर है। वह कुछ माह पहले ही विदिशा में एक क्विंटल गांजे की खेत के साथ पकड़ाया था।