फोटो स्टूडियो संचालक ने स्कूली छात्रा से की अश्लील हरकत !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
कैंची छोला में 12 साल की स्कूली छात्रा से अधेड़ फोटो स्टूडियो संचालक ने अश्लील छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार कैंची छोला इलाके में परिवार के साथ रहने वाली 12 वर्षीय पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा हे। घर से कुछ ही दूरी पर 48 वर्षीय जगदीश फोटो स्टूडियो का संचालन करता है। बच्ची शनिवार को पिता के साथ आरोपी के स्टूडियो पर पासपोर्ट फोटो खिंचवाने गई थी। आरोपी ने अगले दिन फोटो ले जाने की बात कही थी। रविवार शाम को बच्ची फोटो लेने स्टूडियो पहुंची। जगदीश ने बताया कि फोटो सही नहीं आया है। दूसरा फोटो खींचना होगा। लड़की दूसरा फोटो खिंचवाने को तैयार हो गई। आरोपी उसे स्टूडियो के अंदर ले गया। जहां उसने फोटो खींचा और बाद में कहने लगा की एक फोटो हमारे साथ खिंचवा लो। पीड़िता ने इनकार करने पर आरोपी ने उसे किस कर लिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। तत्काल उसे आठ फोटो निकालकर दिए और चुप रहने की धमकी देते हुए उसे घर भेज दिया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद मां के साथ देर रात थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।