फोटो शूट कराने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे फार्मेसी छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
फोटो शूट करवाने रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे एक फार्मेसी छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार मूलत: बदायूं उत्तरप्रदेश निवासी आरिब खान (18) ने इसी साल एक निजी कालेज में बीफार्मा में दाखिला लिया था। जोकि अपने मामा शाकिर खान के साथ रहता था। उसके मामा शाहपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में फिजियोेथेरेपिस्ट हैं और स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं। आरिब को अलग-अलग लोकेशन पर फोटो शूट कराने का शौक था। शनिवार की शाम को वह अपने साथ पढ़ने वाले दोस्त प्रकाश को साथ लेकर बावड़ियाकला स्थित रेलवे ट्रैक पर फोटो शूट के लिए पहुंचा था। दोनों ने करीब एक घंटे तक रेलवे ट्रैक पर अपने फोटो शूट किए। शाम करीब सात बजे दोनों घर लौट रहे थे। आरिब आगे चल रहा था, जबकि दोस्त प्रकाश फोन पर बातचीत करते हुए उसके पीछे था। आरिब पटरी पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। इसी बीच उसे ट्रेन आती दिखाई दी। उसे लगा कि वह ट्रेन आने से पहले निकल जाएगा। पूरी ट्रेन गुजरने के बाद जब प्रकार दूसरी तरफ पहुंचा तो आरिब नहीं दिखा। इस पर उसने उसके मामा को फोन लगाकर जानकारी दी और पुलिस को सूचना मिली। तलाश करने पर घटनास्थल से करीब अस्सी मीटर दूर आरिब का शव बरामद हुआ। ट्रेन से टकराने के दौरान वह फंस गया था और घिसटते हुए बहुत आगे पहुंच गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया।