फार्मेसी के छात्र ने नर्सिंग छात्रा को बनाया हवस का शिकार!

mp03.in संवाददाता भोपाल
शादी का झांसा देकर फार्मेसी का छात्र नर्सिंग की छात्रा से लगातार ज्यादती करता रहा। शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पिपलानी पुलिस के अनुसार होशंगाबाद निवासी एक छात्रा राजधानी के एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई करने है। वह जिस ग्रुप के कॉलेज में पढ़ती है उसकी ग्रुप के फार्मेसी कॉलेज में सुधांशू भी पढ़ता है, जोकि भरत नगर में किराए के मकान में रहता है। एक ही परिसर में कॉलेज होने के कारण पिछले साल दोनों की दोस्ती हो गई थी। वक्त के साथ दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। नवंबर 2020 में सुधांशु ने छात्रा से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। कुछ दिन विचार के बाद छात्रा ने भी हामी भर दी। गत 2 नवंबर2020 को सुधांशु ने छात्रा को अपने किराए के घर पर बुलाया। यहां पर उसने छात्रा के साथ ज्यादती की। जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देते हुए वह तीन महीने तक छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब छात्रा ने शादी के लिए दबाव डाला तो सुधांशु ने उसके किनारा करना शुरू कर दिया। उसने जब छात्रा का फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया तो एक दिन छात्रा उसके कमरे पर पहुंच गई। उसने शादी करने की बात कही तो सुधांशु ने शादी करने से मना कर दिया। उसके इनकार के बाद छात्रा ने कल पिपलानी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।