डीएसपी के बेटे के घर में पेट्रोल बम फैंकने वाला बदमाश गिरफ्तार
Share on social media
– बदमाश वारदात के बाद भोपाल से फरार हो गया था
mp03.in संवाददाता भोपाल
स्वर्गीय डीएसपी गोरेलाल अहिरवार के बेटे के घर पेट्रोल बम फेकने के मामले पुलिस ने फरार बदमाश को राहतगढ़ के जंगलों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह भोपाल छोड़कर फरार हो गया था।
अवधपुरी थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार पेट्रोल बम फेंकने के मामले में आरोपी रवि विश्वकर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था। जबकि मुख्य आरोपी राज थापा को पुलिस फरार हो चुकी थी। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि वह राहतगढ़ के जंगलों में फरारी काट रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि डीएसपी रवि विश्वकर्मा की हत्या करने वाले आरोपी हिमांशु प्रताप के दोस्त राज थापा का परिचित है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में बड़ा खुलासा करने की बात कह रही है।
डीएसपी के हत्यारे का दोस्त है बदमाश
डीएसपी की हत्या के मामले में गवाही रुकवाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था। पकड़े गए बदमाश का दोस्त ही डीएसपी का हत्यारा है, और उसे जेल से बाहर निकालने के लिए उसने पूरी साजिश रची थी।
फुटेज से हुई थी आरोपी की पहचान
डीएसपी के बेटे के क्लीनिक और घर पर हुए पेट्रोल बम के हमले के बाद सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे। इस दौरान आरोपी पेट्रोल बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली थी। साथ ही पुलिस उनके मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस कर रही थी। मोबाइल चालू होते ही लोकेशन मिली और मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस फरार आरोपी को दबोच लिया।