पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी ने महिला का सामान चोरी किया

mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ इलाके में रहने वाली महिला द्वारा भोपाल से पटना भेजा गया करीब चार लाख रुपए का घरेलू सामान पैकर्स एण्ड मूवर्स ने गबन कर दिया है। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद प्रबंधक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से अभी यह खुलासा नहीं हो सका है कि किन परिस्थितियों में सामान गबन हुआ है।
रातीबढ़ पुलिस के अनुसार बरखेड़ी खुर्द निवासी स्वाति प्रियदर्शिनी पुत्री सीपी सिंह (45) मूलत: गाजियाबाद की रहने वाली हैं।जोकि रातीबढ़ में किराए से रहकर समाजसेवा का कार्य करती हैं। प्रियदर्शिनी कुछ सालों ने रातीबड़ थाने के बरखेड़ी खुर्द गांव में किराये का कमरा लेकर रह रही थीं। कुछ समम के लिए वे बाहर भी चली गई थीं। वर्तमान में उसकी मां और बहन पटना में रह रही हैं। 23 नवंबर को उन्होंने बहन के यहां पटना कुछ घरेलू सामान भिजवाने के लिए पैकर्स एण्ड मूवर्स से संपर्क किया था। उक्त एजेंसी के प्रबंधक बलजीत सिंह सैनी से उनकी बात हुई। इसके बाद चार लाख रुपए का सामान सैनी के भेजे गए वाहन से पटना के लिए रवाना किया गया, लेकिन तय समय में सामान पटना नहीं पहुंचा। फरियादिया ने जब पता करना शुरू किया तो उन्हें कोई सही जानकारी संबंधित व्यक्तियों द्वारा नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने रातीबड़ थाने में शिकायत की और पुलिस के आला अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने जांच कर बलजीत सिंह सैनी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।