बदमाश से कट्टा, तस्कर से एक किलो गांजा बरामद !

mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर पुलिस ने शनिवार-रविवार देर रात गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर एक किलो दो सौ ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गांजे के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब पौने 12 बजे सूचना मिली कि नया बसेरा स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास एक युवक गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेही को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक किलो दो सौ ग्राम गांजा रखा मिला। जब्त हुए गांजे की कीमत 12 हजार रुपए है। पकड़े गए आरोपी का नाम कय्युम खान निवासी नया बसेरा बताया गया है।
बदमाश से कट्टा और कारतूस बरामद
इधर शनिवार शाम बैरागढ़ पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान बैरागढ़ पंप हाउस के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उससे कट्टा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंप हाउस के पास दो युवक हथियार लिए बैठे है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका चकमा देकर भाग निकला। गिरफ्तार युवक का नाम नितिन पवार (26) निवासी टेकरी के पास बैरागढ़ बताया गया है। तलाशी लेने पर उसके पास एक कट्टा और कारतूस रखा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। मौके से फरार हुए युवक के नाम दीपक कुशवाह निवासी मछली मार्केट बैरागढ़ बताया गया है।