जंगल में जुआं खेल रहे डेढ़ दर्जन जुआरी चढे़ पुलिस के हत्थे !

mp03.in संवाददाता भोपाल
परवलिया पुलिस ने रविवार देर रात जंगल में जुआ खेल रहे करीब डेढ़ दर्जन जुआरियों को दबोच लिया। इतना ही नहीं पुलिस को उनके पास से तलाशी लेने पर 32 हजार रुपए मिले। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी रचना मिश्रा के अनुसार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रसूलिया के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम महेश, सद्दाम, सोहेल, नईम, अरमान, शकील, गुफरान, सोहेल, समद, पूरन, नदीम, नरेश, जाकिर, युसूफ और मुजीम बताए जा रहे हैं। सभी जुआरी भोपाल के रहने वाले हैं, और भोपाल से वह आटो में सवार होकर जुआ खेलने के लिए आए थे। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ जुआ अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भाग गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 32 हजार रुपए नकदी और ताश पत्ते जब्त किए। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।