जेल में बंद मंगेतर की वीआईपी मुलाकात कराने का झांसा देकर पीड़िता के साढे़ छह हजार रूपए और एक्टिवा लेकर बदमाश फरार
mp03.in संवाददाता भोपाल
जेल में बंद मंगेतर से जेलर मुलाकात का झांसा देकर एक बदमाश युवती के साढे़ छह हजार रूपए और एक्टिवा स्कूटर लेकर फरार हो गया। जालसाज की मुलाकात पीड़िता से जेल परिसर में हुई थी। जहां उसने पीड़िता को जेल बंद मंगेतर से उसकी वीआईपी मुलाकात कराने का झांसा दिया था।इसके बाद उसे सरकारी नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाकर कलेक्टर कार्यालय ले गया। जहां ऑन लाइन फार्म भरने तथा चालान के नाम पर साढ़े 6 हजार रूपए व एक्टिवा लेकर भाग निकला। गांधी नगर पुलिस ने लडक़ी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
गांधी नगर पुलिस के अनुसार अहिर मोहल्ला बरखेड़ी निवासी प्रियंका धुर्वे पिता राजीव धर्वे (26) बी.फार्मा करने के बाद फिलहाल घर पर ही रह रही है। उसका मंगेतर बृजेश शर्मा एक प्रकरण में जेल में बंद है। कोरोना काल में जेल में मुलाकात पर रोक थी। हालही में जेल प्रशासन ने मुलाकात शुरू कराई है। प्रियंका मंगेतर से मुलाकात के लिए सोमवार सुबह केंद्रीय जेल गई थी। जहां भारी भीड़ में वह मुलाकात के लिए इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति जिसने अपना नाम महेश चौहान बताते हुए पीड़िता से बातचीत शुरू कर दी। उसने जेल में मंगेतर से वीआईपी मुलाकात कराने का झांसा दिया। आरोपी ने झांसा दिया कि जेलर उसके पहचान के हैं। फिलहाल वह राउंड पर हैं आते ही वह लडक़ी और मंगेतर के बीच वीआईपी मुलाकात करा देगा। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता से उसकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। फरियादिया ने बी.फार्मा के बाद जॉब तलाशने की बात बताई। तब आरोपी ने कहा की जेल में ही नौकरियां निकली हैं। वह उसे आसानी से नौकरी दिला सकता है। झांसे में लेकर आरोपी ने कहा कि वह उसका आनलाइन फार्म भर देगा। लेकिन उसे कलेक्ट्रेट में साढ़े 6 हजार रूपए का एक चालान जमा करना पड़ेगा। झांसे में आई पीडि़ता चालानी राशि जमा करने को तैयार हो गई। आरोपी उसे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां पीड़िता को बाहर खड़ा कर साढ़े 6 हजार की राशि लेकर एक कक्ष में चला गया। बाहर आकर बताया कि आपका काम हो गया है। जल्द नौकरी मिल जाएगी, बाद में आरोपी बहाने से उसकी एक्टिवा गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने गांधी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।